हैदराबाद : हुजूराबाद विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर को सबक सिखाने की पूरी कोशिश में लगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। तेलंगाना निजी लेक्चरर्स फोरम के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि निजी लेक्चरर्स के साथ तेलंगाना सरकार के व्यवहार के विरोध में 100 निजी लेक्चरर्स हुजूराबाद उपचुनाव लड़ेंगे।
मुरली मनोहर आगे कहा कि तेलंगाना सरकार ने कोरोना के मद्देनजर निजी स्कूल के शिक्षकों को प्रति माह 2,000 रुपये नकद और राशन चावल देने का निर्णय लिया है। मगर निजी लेक्चर्स के प्रति अड़ियल रवैया अपनाया है।
उन्होंने कोरोना काल से लेकर आज तक सरकार निजी लेक्चरर्स को दस हजार रुपये प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो वो हुजूराबाद उपचुनाव में सबक सिखाएंगे।
आपको बता दें कि तेलंगाना के 1,000 फील्ड असिस्टेंटों ने पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे हुजूराबाद उपचुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फील्ड असिस्टेंटों नौकरी से बर्खास्तगी किये जाने के विरोध में वो हुजूराबाद चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में अब निजी निजी लेक्चरर्स भी हुजूराबाद उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।