हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया आखिरी टी-20 में भारत सात विकेट से हार गया। इस तरह श्रीलंका ने तीसरे व निर्णायक टी-20 में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केवल 81 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में श्रीलंका ने 33 गेंदे शेष रहते ही यह मैच सात विकेट से जीत लिया। धनंजय डिसिल्वा 23 और वानिंदु हसरंगा 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की तरफ से राहुल चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर तीन विकेट लिये। टीम इंडिया की यह पिछली नौ टी-20 सीरीज में पहली हार है। इससे पहले आठ सीरीज में से भारत ने सात सीरीज जीती और एक सीरीज ड्रॉ हो गया था।
यदि मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की निराशाजनक शुरुआत हुई। भारतीय कप्तान शिखर धवन सहित तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। महज 36 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। केवल कुलदीप यादव नाबाद 23 रन बनाकर नाबाद रहे है। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने बेहतरीन गेदंबाजी करते हुए 9 रन देकर चार विकेट लिये। मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते हसरंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। (एजेंसियां)