हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 के सत्र के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सात रन से हरा दिया। पंजाब ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 191/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 16 ओवर में 146/7 रन बनाकर जब खेल रही थी, तभी बारिश आ गई। मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस तरह पंजाब को विजेता घोषित कर दिया गया।
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को डकवर्थ लुईस पद्धति से सात रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया। केकेआर ने इसके जवाब में 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई जिसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया। इसके चलते दर्शक मायूस हो गये।