हैदराबाद : साहित्य गरिमा पुरस्कार-2024 समारोह का भव्य आयोजन 16 फरवरी को लकड़ी का पुल स्थित अबोड होटल में हुआ। यह समारोह साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, हैदराबाद चैप्टर एवं कादम्बिनी क्लब हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
बताया गया कि इस समारोह में लगभग 150 साहित्यप्रेमियों ने भाग लिया और आनंद उठाया। इनके अलावा देश विदेश में बैठे और तेलंगाना समाचार पढ़ने वाले पाठकों को समारोह की तस्वीरें साझा कर रहे है। ये सुंदर तस्वीरें हमें कवि, साहित्यकार और लेखक प्रवीण प्रणव जी ने उपलब्ध करवाई है। हम प्रवीण जी के आभारी है।
संबंधित समाचार










































