हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज छठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए हांगकांग की च्युंग एनगान यी को 2-0 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
वहीं तीरंदाजी में प्रवीण जाधव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दुनिया के नंबर दो तीरंदाज रूस के गाल्सन को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। लेकिन अंतिम 16 में उन्हें दुनिया के नंबर 1 तीरंदाज ब्रेडी एलिसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
इनके अलावा महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार खेल की बदौलत तीरंदाजी की महिला स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की है। वहीं पहली बार ओलंपिक रिंग में उतरीं महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने अपना पहला मैच 5-0 से जीता और क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं।
मुक्केबाजी में पूजा क्वार्टरफाइनल में मुक्केबाज पूजा रानी ने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने महिला मिडिलवेट (69-75 किलो) स्पर्धा में अल्जीरिया की इच्रक चैब को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही वह टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।
दिन के अंत में बैडमिंटन में पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को ओलंपिक की लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। उन्हें ग्रुप के अंत मैच में नीदरलैंड्स के मार्क कॉलो से हार झेलनी पड़ी। भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों 4-1 की हार का सामना करना पड़ा।