Paris Paralympics 2024: भारत का मिला 12वां मेडल, सुहास यतिराज ने किया ऐसा कमाल

हैदराबाद : पेरिस पैरालंपिक 2024 में सुहास लालिनाकेरे यतिराज ने पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए 12वां मेडल जीत लिया है। मेंस सिंगल्स के एसएल4 कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी। इसके बाद भी सुहास और भारत के खाते में सिल्वर मेडल आया। 41 साल के यतिराज उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह गौतम बुद्ध नगर और प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर चुके हैं।

गोल्ड मेडल मुकाबले में फ्रांस के लुकास मजूर ने भारत के सुहास यतिराज के खिलाफ जीत हासिल की। फ्रांस के खिलाड़ी को 21-9, 21-13 से जीत मिली। तोक्यो पैरालंपिक के फाइनल में भी मजूर और यतिराज की ही टक्कर हुई थी। वहां भी फ्रांस के खिलाड़ी को जीत मिली थी। यतिराज ने लगातार दूसरे ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया है। तोक्यो में यतिराज ने पहला गेम जीता था, लेकिन यहां सीधे गेम में उन्हें हार मिली।

यह भी पढ़ें-

बैडमिंटन में यह भारत का चौथे मेडल है। इससे पहले नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज और तुलसीमति मुरुगेसन ने सिल्वर मेडल जीता। अभी बैंडमिटन में भारत को और भी मेडल मिलने की उम्मीद है। भारत के अभी कुल 12 मेडल हो चुके हैं। इसमें दो गोल्ड के साथ ही 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

विश्व चैंपियनशिप 2024 में लुकास को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, वह सेमीफाइनल में सुहास से हार गए। पेरिस में स्वर्ण पदक के साथ, लुकास ने अपना बदला पूरा कर लिया है। घरेलू खिलाड़ी होने की वजह से लुकास को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला। सुहास को इसकी कमी महसूस हुई। कर्नाटक के हसन में जन्मे सुहाल ने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X