हैदराबाद : पण्डित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से मंच के मंत्री और मिलिंद प्रकाशन के प्रमुख श्रुतिकान्त भारती को सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्रुति कान्त भारती को कोयला एव खान मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हिन्दी राजभाषा सलाह कार के रूप में मनोनीत किये जाने के संदर्भ में किया गया। सम्मान कार्यक्रम आर्य कन्या विद्यालय सुल्तान बाजार में किया गया।

मंच के अध्यक्ष भक्तराम ने श्रुतिकान्त भारती को शॉल, मोतियो की माला और पगडी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रुतिकान्त भारती को कोयला एव खान मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हिन्दी राजभाषा सलाह कार के रूप में मनोनीत किये जाने बधाई दी और हिन्दी की दिशा और दशा पर अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें-
इस कार्यक्रम में प्रदीप जाजू, मुनिजी, पुरुषोत्तम कडेल, ठाकुर दिनेश सिंह, श्रीमती विभा भारती, श्रीमती सुधा ठाकुर, श्रीमती माधुरी मिश्रा, श्रीमती प्रेमलता श्रीवास्तव, श्रीमती उमा तिवारी और मुमताज सुलताना और अन्य उपस्थिति थे। मंच के अध्यक्ष भक्तराम ने सभी धन्यवाद ज्ञापन दिया।
