हैदराबाद : गांधी अस्पताल में ओमिक्रॉन जीनोम सीक्वेंसिंग करने की तैयारी जारों पर जारी है। गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजाराव ने कहा कि ओमिक्रॉन परीक्षणों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।
राजाराव ने बुधवार को गांधी अस्पताल में मीडिया से यह बात कही। उन्होने आगे कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आवश्यक अभिकर्मकों (reagent) (रसायनों) की आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
अधीक्षक ने कहा कि अभिकर्मकों आपूर्ति होते ही माइक्रोबायोलॉजी लैब के प्रभारी प्रोफेसर नागमणि की देखरेख में कोरोना के सैंपल की तत्काल जीनोम सीक्वेंसिंग में जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीक्वेंसिंग किये गये कोरोना सैंपल्स रिपोर्ट अवलोकन के लिए पुणे स्थित एनआईवी को कुछ दिनों तक भेजे जाएंगे और पूरी बात समझ में आने के बाद ही रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी।
डॉ राजाराव ने कहा कि गांधी अस्पताल की टीम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। अस्पताल में फिलहाल 9 ब्लैक फंगस वार्ड और 18 कोरोना वार्ड हैं।