नर्सिंग छात्रा राधा का लापता मामला: माओवादी से संबंध में सीएमएस के तीन नेता गिरफ्तार

हैदराबाद: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को चैतन्य महिला संघम (सीएमएस) के नेता डोंगरी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा को प्रतिबंधित माओवादी पार्टी की विचारधारा का प्रचार करके युवाओं को माओवादियों में शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें शिल्पा हाईकोर्ट की वकील हैं।

गिरफ्तार

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में दिसंबर 2017 में विशाखापट्टणम में नर्सिंग छात्रा राधा के लापता मामले की जांच के अंतर्गत एनआईए टीम ने सिकंदराबाद, रंगारेड्डी और मेडक जिलों में आरोपियों के घरों पर एक साथ छापा मारा। तलाशी अभियान लगभग 4 घंटे तक चली और महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किये। बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

राधा जबरन ले गये

कापरा के साईबाबा कॉलोनी निवासी पल्लेपाटी पोचम्मा की सबसे छोटी बेटी राधा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि माओवादी पार्टी की अनुबंध संगठन के रूप में कार्यरत चैतन्य महिला संघ के नेता डोंगरी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा अक्सर राधा से मिलतने मिलने आती थीं। दिसंबर 2017 में राधा से मिलने वाले देवेंद्र ने उसे जरूरी इलाज की बात कहकर अपने साथ ले गया। तब से राधा लौटकर नहीं आई।

संबंधित खबर:

लापता मामला दर्ज

राधा की मां पोचम्मा ने अनेक प्रांतो में बेटी की तलाशी की, मगर उसका पता नहीं चला। इसी क्रम में उसे पता चला है कि राधा विशाखापट्टणम जिले के पेद्दबयलु वन क्षेत्र में माओवादी के वरिष्ठ नेता उदय और अरुणा के साथ काम कर रही है। इस साल जनवरी में पोचम्मा ने राधा के लापता होने की शिकायत विशाखापट्टणम जिले की पेद्दबयलु थाने में दर्ज करवाई। राधा लापता होने के समय राधा नाबालिग थी। इसके चलते पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया।

शिल्पा कमजोर वर्गों के मामले लड़ती

हाईकोर्ट एडवोकेट के रूप में कार्यरत शिल्पा अपने पति किरण और सास हेमा के साथ हिमायतनगर के बोडुप्पल में एक किराये के मकान में 6 महीने से रह रही हैं। शिल्पा गरीब और कमजोर तबकों से जुड़े मामलों को अदालतों में बहस कर रही है। हालांकि, शिल्पा के पति किरण ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को एनआईए ने अवैध रूप से गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X