हैदराबाद: एयर इंडिया ने हैदराबाद और लंदन के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान सेवा शुरू की है। पहली फ्लाइट गुरुवार को हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी। वही फ्लाइट 10 (शुक्रवार) को लंदन के लिए रवाना होगी।
एयर इंडिया 256 सीटों (बिजनेस क्लास 18, इकोनॉमी क्लास 238 सीटों) की क्षमता के साथ सप्ताह में दो बार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का संचालन करेगी।
एयर इंडिया ने बताया कि हैदराबाद से हर सोमवार और शुक्रवार को लंदन के लिए उड़ानें संचालित करेगी। यात्रा का समय 10.30 घंटे का है। लंदन से हैदराबाद का सफर 9.20 घंटे का होगा।
आपो बता दें कि इस समय एयर इंडिया वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, अमृतसर, कोच्चि, अहमदाबाद और गोवा हवाई अड्डों से लंदन के लिए नॉनस्टॉप सेवाएं संचालित करती है।