हैदराबाद: तेलंगाना सिटीजन काउंसिल की ओर से स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्त राम को नेशनल यूनिटी अवार्ड 2023 प्रदान किया गया। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जंयती कार्यक्रम आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, सुलतान बाजार, हैदराबाद में मनाया गया।
तेलंगाना सिटीजन काउंसिल के प्रधान डॉ राजनारायण मुदिराज ने बताया की भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल, भारत के पहले गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हर साल एक समाजसेवी को प्रदान किया जाता है। इस बार स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष, आर्य समाज के सदस्य और समाज सेवी भक्त राम को प्रदान किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि सेवानिवृत हाई कोर्ट न्यायाधीश और फॉर्मर चैयरमैन, AP ट्रिब्यूनल कोर्ट के जस्टिस वामन राव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हैं। उन्होंने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सरदार ने भारत के 630 से ज्यादा रियासतों को एकता में पिरो कर राष्ट्र निर्माण कार्य जो किया।
वह विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य कोई इतनी सुगमता पूर्वक नहीं कर किया। 31अक्टूबर प्रति वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है जो की सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई जाती है, उनके प्रति पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया और प्रेरणास्त्रोत है।
मिलिंद प्रकाशन के प्रमुख श्रुतिकांत भारती ने बताया कि सरदार पटेल ने ऐसे बहुत उदाहरण प्रस्तुत किए जिसके कारण भारत एक अखण्ड भारत राष्ट्र संघ में सम्मिलित हो विश्व में एक अलग ही पहचान दिलाई।
तेलंगाना सिटीजन काउंसिल ने प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज को समर्पित सदस्य और चैयरमैन, स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्त राम को राष्ट्र को समर्पित सामाजिक व्यवस्था में योगदान करने हेतु इस वर्ष का नेशनल यूनिटी अवार्ड 2023 को प्रदान जस्टिस वामन राव के करकमलों से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रो. प्रताप रुद्र, डॉ. धर्म तेजा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, प्रेमचन्द मुणोत जैन, के शामराव मुदिराज अन्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सज्जनों ने भक्त राम को नेशनल यूनिटी अवार्ड 2023 के लिए बधाई दी।