हैदराबाद : नामपल्ली नुमाइश को बंद कर दिया गया। तेलंगाना में ओमिक्रॉन और कोरोना के मामलों दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है। इसके चलते सरकार ने नामपल्ली नुमाइश को दस तारीख तक रोक दिया है। आयोजकों ने बताया कि सरकारी आदेश चलते इस महीने की 10 तारीख तक नुमाइश को बंद रहेगा।
गौरतलब है कि तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई और गृह मंत्री महमूद अली ने 1 जनवरी को नामपल्ली नुमाइश मैदान में नुमाइश- 2022 का उद्घाटन किया था। अब ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अब नुमाइश को रोक दिया गया।
एग्जिबिशन सोसाइटी ने कहा कि यह निर्णय सरकार के निर्देशों के अनुसार लिया गया है। विश्वास है कि हालात सामान्य होते ही नुमाइश शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी 45 दिन के लिए नुमाइश शुरू किया गया था। इसके लिए 1500 स्टॉलों को अनुमति दी गई।