नई दिल्ली: शनिवार की शाम नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में नई पीढ़ी एनवायरमेंट फोरम तथा संयुक्त व्यापार व प्लास्टिक्स टुडे द्वारा Extended Producer Responsibility (EPR) कार्यक्रम सुचारू तरीके से संपन्न हुआ आ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मिहिर बनर्जी (पास्ट प्रेसिडेंट इंडियन प्लास्टिक इंस्टीट्यूट व प्लास्ट इंडिया फाउंडेशन की टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन) के वक्तव्य से हुआ। तत्पश्चात इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट ललित अग्रवाल ने ईपीआर के संबंध में अपनी बात रखी।
अन्य वक्ताओं में ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, मुंबई की एनवायरमेंट कमेटी के सदस्य शैलेंद्र सिंह, तेलंगाना एंड आंध्रा प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सचिव अरुण लाहोटी तथा ऑल इंडिया प्लास्टिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक रवि कुमार अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन तथा दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल मौजूद रहे। इसके अलावा डीपीसीसी तथा सीपीसीबी के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सुनील जैन कोषाध्यक्ष प्लास्टिक मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, अनु चौधरी महासचिव पीएम एम ए आई, ऑल इंडिया प्लास्टिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, एससीजे प्लास्टिक लिमिटेड के वी.वी.लाल, इंडियन प्लास्टिक इंस्टीट्यूट के दिल्ली चेयरमैन राकेश शाह, बवाना चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन, नीलगिरी ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश गोयल व अनिल सिंघल, खरखोदा चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन नरेश पवार,
प्लास्टिक एग्रीकल्चर त्रिपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता व चेयरमैन सुभाष गोयल, बवाना मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार सहित करीब एक दर्जन उद्यमी संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर नीलगिरी ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश गोयल को “नई पीढ़ी आंत्रप्रेन्योर फोरम का नार्थ इंडिया प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया। बताते चलें कि इस फोरम में नई पीढ़ी की वहीं उद्यमी शामिल हो सकेंगे। जिनकी आयु 45 वर्ष कम होगी। इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से भी अधिक उद्यमियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की।