हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से रविवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह मीटिंग आगामी दिवाली मिलन से संबंधित थी जिसमें आयोजन संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई और उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से दिवाली मिलन समारोह के आयोजन हेतु सुझाव देने को निवेदन किया। सभी के सुझावों और चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि इस वर्ष ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद अपना दिवाली मिलन समारोह 5 नवंबर को अपने वंशपुरुष भगवान परशुराम के मंदिर जगतग़ीरगुट्टा में किया जाएगा। इस स्नेह मिलन का आयोजन अपरांह 3 बजे से होगा जिसमें दीपोत्सव के साथ समाज के सदस्यों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम किए जाएँगे।
इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी एवं इससे जुड़ी चीजें तथा पारितोषिक वितरण की ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष अनीता राय के साथ सभी महिला कार्यकारिणी को सौंपी गई। ख़ान पान, टेंट, लाइटिंग आदि की व्यवस्था का दायित्व समाज के सदस्य सुनील सिंह और मोहन सिंह ने लिया। कार्यक्रम की सफलता में सदस्यों की भागीदारी के साथ सभी सदस्यों की उपस्थिति अति अहम होती है। अतः शहर के सभी ब्रह्मर्षि सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए गोविंद राय (पूर्व अध्यक्ष), रंजीत शुक्ला (कॉर्डिनेटर), मुकेश कुमार,अमर सिंह, तिरूपति राय (कार्यकारिणी सदस्य), श्रीमती सुधा राय (पूर्व उपाध्यक्ष) आदि सदस्यों से गुज़ारिश की गई कि वे अपने नेतृत्व में अन्य सदस्यों को साथ लेकर समाज के सभी बंधुओं को विभिन्न तरीक़े से आमंत्रित करें ताकि सभी ब्रह्मर्षि गण इस कार्यक्रम से जुड़कर इसका आनंद ले सकें।
आमंत्रण पत्र बनाने की ज़िम्मेदारी श्रीमती प्रियंका सिंह को सौंपी गई। सहसचिव पंकज सिंह एवं कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह आय व्यय संबंधी दायित्वों का निर्वहन करेंगे और इसके लिये काउंटर लगा कर सदस्यों के सहयोग का लेखा जोखा रखेंगे। डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती रागिनी सिन्हा (पूर्व महिला अध्यक्ष) ने भी बैठक में उपस्थित होकर आयोजन को सुचारू बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। अध्यक्ष ने समाज के सभी सदस्यों से गुज़ारिश की कि इस आयोजन में वे अपने समस्त परिवार के साथ सक्रियता के साथ भाग लें, इसका आनंद उठायें और कार्यक्रम को सफल बनाएँ। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुआ।