हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद कार्यकारिणी की मासिक बैठक जगतगिरीगुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समाज के महासचिव इंद्रदेव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ती देते हुए कहा कि गोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज के विकास एवं सदस्यों के बीच एकता तथा आपसी सौहार्द को और मज़बूत बनाने के लिए सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श किया।
ब्रह्मर्षि के वंशपुरुष भगवान परशुराम मंदिर को चारों ओर से चारदीवारी के निर्माण कर और सुरक्षित करने की बातें की गई एवं मंदिर में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए सुझाव एवं तरीक़े बताए गए। प्रतिवर्ष 14 और 15 अगस्त को 24 घंटे का अखंड रामायण और अष्टयाम के आयोजन हेतु फैसला लिया गया।
सावन माह को देखते हुए समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा ने महिलाओं द्वारा समाज के सभी सदस्यों हेतु सावन की सैर का आयोजन के लिए प्रस्ताव रखा जिसे कार्यकारिणी ने सहर्ष स्वीकृती दे दी। गौरतलब है कि श्रावण की सैर का आयोजन महिलायें विगत कई वर्षों से करती आ रही हैं जिसमें समाज के सभी सदस्यों को सैर के लिए आमंत्रित किया जाता है। अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन कर सदस्यों के मनोरंजन का पूर्ण ख़याल रखा जाता है।
आपस में विचार विमर्श के उपरांत महिलाओं ने तय किया कि श्रावण के सैर का आयोजन 7 अगस्त (रविवार) को होगा। सदस्यों की सुविधाओं को देखते हुए इस आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल के रूप में शिल्पारमम को चुना गया। शिल्पारमम के अंदर स्थित माउंटेन हाईट्स पर सुबह 10.30 बजे से यह कार्यक्रम किया जाना तय हुआ।
कार्यकारिणी के सदस्यों ने समाज की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु महिला शाखा को आश्वस्त किया। महिला अध्यक्षा ने समाज के सभी सदस्यों से अपील की कि वे सावन की सैर में अपने सम्पूर्ण परिवार एवं मित्रों के साथ भाग लेकर सावन का आनंद उठाएँ एवं इसे सफल बनाएँ।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष, महासचिव एवं महिला अध्यक्षा के अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सह-सचिव पंकज सिंह, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गीतू शर्मा, वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष आर एस शर्मा एवं श्री मानवेंद्र मिश्र, पूर्व कोषाध्यक्ष तिरुपति राय, पूर्व सह-सचिव सुनील सिंह, पूर्व महिला अध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती मीतू शर्मा, श्रीमती सोनी सिंह आदि ने भी उपर्युक्त विषयों पर अपनी राय दी। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।