हैदराबाद : पंचायत राज, ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव ने वरंगल जिले के नरसमपेट निर्वाचन क्षेत्र के खानापुर में ट्रैक्टर पलटने की घटना में पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। संबंधित अधिकारियों को फोन करके और घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतक परिवार को सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि शादी का सामान खरीदने के लिए परशतांडा से नरसमपेट को ट्रैक्टर पर जाते समय खानापुरम मंडल के अशोक नगर गांव में तालाब के तटबंध पर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके चलते ट्रैक्टर तटबंध के नीचे गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। मृतकों की पहचान जाटोतु गोविंद (55), जाटोतु बुच्चम्मा (35), गुगुलोतु स्वामी (40), गुगुलोतु कांतम्मा (38) और गुगुलोतु सीता (30) के रूप में की गई है। मंत्री ने यात्री, लोग और पुलिस अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।