हैदराबाद: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हैदराबाद मेट्रो स्टेशन में हलचल किया। अमिताभ इस समय फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
प्रभास हीरो के रूप में अभिनीत इस फिल्म को वैजयंती मूवीज के बैनर तले प्रमुख निर्देशक नाग अश्विन निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण हैं।
‘प्रोजेक्ट के’ के संबंधित फिलहाल हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग चल रही है। इसके चलते अमिताभ बच्चन कुछ दिनों से हैदराबाद में रह रहे हैं।
इसी क्रम में बच्चन रायदुर्गम मेट्रो स्टेशन पर हलचल किया। ट्रेन के सीक्वेंस फिल्माने के लिए महानायक स्टेशन पर आये। कई लोग बिगबी को देखने के लिए दिलचस्पी दिखाई।
इससे जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। उस फोटो में पूरा मेट्रो स्टेशन खाली नजर आ रहा है। केवल कैमरा मैन और फिल्म क्रू बच्चन के साथ मौजूद हैं।