हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद द्वारा रविवार को महिला अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा के निवास (प्रगति नगर, हैदराबाद) में आगामी वार्षिक समारोह का सुचारू आयोजन हेतु कार्यकारिणी की एक पूर्व योजना बैठक बुलाई गई। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति दिया कि समाज के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुआ। बैठक का मुख्य विषय 26 जनवरी को आयोजित होनेवाले समाज का वार्षिक समारोह की तैयारी की समीक्षा करना था। बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी राय और सुझाव के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों एवं तैयारियों को कार्यकारिणी के समक्ष रखा।
गौरतलब है कि गत 24 वर्षों से आयोजित होनेवाले यह वार्षिक समारोह 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे से सरोजिनी देवी हॉल, रामकोट, हैदराबाद में संपन्न होगा। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती पीठाधीस्वर, राजगुरु मठ, काशी वाराणसी, मंच को सुशोभित करेंगे। सह सचिव पंकज कुमार सी ए ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा बैठक के समक्ष रखा और तैयारियों पर क्रमवार चर्चा हुई। उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय, श्रीमती सुधा राय एवं महिला अध्यक्षा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का ब्यौरा दिया और कहा कि उनकी तरफ़ से तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
महासचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह ने कहा कि टेंट, म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल एल ई डी स्क्रीन, लाइट, माइक इत्यादि की व्यवस्था हो चुकी है। पूर्व अध्यक्ष सुज़ीत ठाकुर ने कहा कि भोजनादि की व्यस्थापक का बंदोबस्त हो चुका है और केटरर को बयाना भी दे दिया गया है। शिक्षा सहायता के रूप में अनुदान हेतु आये नामों को कार्यकारिणी सदस्य अमर कुमार सिंह द्वारा जाँच पड़ताल करके उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा चुका है और ज़रूरतमंद बच्चों का नाम लिखा जा चुका है।
डॉ आशा मिश्रा ने दसवीं एवं बारहवीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले मेधावी ब्रह्मर्षि छात्रों की सूची कार्यकारिणी के समक्ष रखा। कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने सम्मान हेतु वरिष्ठ सदस्यों के नाम लिखाये। मुख्य अतिथि के आने, ठहरने, घूमने और उनके स्वागत कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई और इस कार्य का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय करेंगे। कार्यकारिणी सदस्य विनोद राय एवं मुकेश कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न भागों में बसे अधिकतर समाज बंधुओं के घरों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से उन्हें आमंत्रित करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बाक़ी का कार्य 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ब्रह्मर्षि समाज द्वारा परशुराम मंदिर जगतग़ीर गुट्टा में आयोजित होनेवाले स्वागत समारोह के बाद संपन्न होगा।
बैठक में समारोह की आवश्यकतानुसार फूल माला, सम्मान के रूप में दिये जानेवाले पारितोषिक, शॉल, बैज, बैनर, पार्किंग, समारोह स्थल की साफ़ सफ़ाई, साज सज्जा आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की गई। बैठक के अंत में समाज के सभी बंधुओं से गुज़ारिश की गई कि वे संपूर्ण परिवार के साथ 26 जनवरी को वार्षिक समारोह में अवश्य शामिल हों और इसका लाभ उठाते हुए इसे सफलता प्रदान करें। सुरुचिपूर्ण रात्रि भोज और धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुआ। बैठक में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त वरिष्ठ सदस्य आर एस ठाकुर, अनुराग शर्मा, निश्चला राय, तिरूपति राय, नीरू शर्मा आदि उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।