हैदराबाद: तेलंगाना माओवादी पार्टी को करारा झटका लगा है। एक और प्रमुख महिला माओवादी नेता ने आत्मसमर्पण किया। दिवंगत माओवादी नेता रावुला श्रीनिवास उर्फ रामन्ना की पत्नी सावित्री ने भद्राद्री कोत्तागुडेम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। हाल ही में रामन्ना का बीमारी के कारण मौत हो गई थी। रामन्ना की मौत के बाद से उसकी पत्नी सावित्री पार्टी से दूर रह रही हैं। सावित्री ने तेलंगाना पुलिस को सूचित किया कि वह आत्मसमर्पण कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि रामन्ना की पत्नी सावित्री बुधवार शाम को डीजीपी महेंद्र रेड्डी की मौजूदगी में मीडिया के सामने आत्मसमर्पण करेगी। खबर है कि भद्रादी कोत्तागुडेम पुलिस के सामने सरेंडर कर चुकी सावित्री ने कई अहम बातों का खुलासा किया है।
इस बीच तेलंगाना में माओवादी पार्टी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बड़ी रणनीति बना रही है। इससे पहले तेलंगाना में माओवादियों के प्रवेश किये जाने की खबर के चलते पुलिस ने व्यापक अभियान चला रही है। इतना ही नहीं दो साल पहले छत्तीसगढ़ से चले अडेल्लु भास्कर का बल/दल भी आदिलाबाद के जंगलों में प्रवेश किये जाने की खबर के चलते पुलिस सतर्क हो गई। इसी क्रम में मोस्ट वांटेड नक्सलियों की फोटो लिस्ट भी पुलिस ने जारी की है।
आपको बता दें कि भद्राद्री पुलिस ने भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले के माओवादी एरिया कमांडर माओवादी नेता मडकम कोसी उर्फ रजिता को भी गिरफ्तार किया है। उसके साथ दो अन्य को भी हिरासत में लिया है। लेकिन ताजा सावित्री के आत्मसमर्पण से माओवादियों को करारा झटका लगा है।