हैदराबाद : माओवादियों ने मुलुगु जिले में तीन माओवादी की कथित मुठभेड़ के नाम पर मारे जाने के विरोध में 27 अक्टूबर को तेलंगाना बंद का आह्वान किया है। इसके चलते पुलिस ने तेलंगाना-छत्तीगढ़ सीमांत क्षेत्र में वाहनों की तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
माओवादी प्रवक्ता जगन ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि कथित मुठभेड़ के नाम पर तीन माओवादियों की हत्या कर दी गई है। पुलिस को यह भी खबर मिली है कि मुठभेड़ के एरिया में लगभग 30 माओवादी मौजूद थे।
इनमें माओवादी के वरिष्ठ नेता हिम्डा के होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इसके चलते हिम्डा को पकड़ने का अभियान तेज तर दिया है। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि हिम्डा तेलंगाना में प्रवेश किया है।