हैदराबाद : तेलंगाना समाचार से अनेक पत्रकार, लेखक, कवि और साहित्यकारों ने मुलाकातक की। इस दौरान तेलंगाना समाचार के कार्य की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
दिल्ली से प्रकाशित ‘योजना’ की संपादक ममता रानी सक्सेना और वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका श्रीदेवी ने ‘तेलंगाना समाचार’ का दौरा किया। इस दौरान दोनों ने तेलंगाना समाचार में प्रकाशित समाचार और लेखों की सराहना की। साथ ही प्रकाशित समाचार और अन्य रचनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भविष्य में तेलंगाना समाचार उन्नति की अपेक्षा की।
इसी क्रम में हाल ही में तेलंगाना लेखक संघ की एक सार गर्भित बैठक हुई। इस बैठक में अनेक वरिष्ठ लेखक, कवि और साहित्यकारों ने भाग लिया। इस बैठक में वरिष्ठ लेखक, कवि, साहित्यकार 15 से अधिक भाषा के जानकार और विद्वान नलिमेली भास्कर भी मंच पर आसीन थे। उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान भास्कर जी तेलंगाना समाचार की तारीफ की। साथ ही मेरी आत्मकथा ‘फांसी’ का जिक्र किया। कहा कि फांसी पढ़कर मैं आंसू रोक नहीं पाया हूं।
इसी बीच कादंबिनी क्लब की बैठक में वरिष्ठ कवि, साहित्यकार और लेखक सुनीता लुल्ला की मुलाकात हुई। उन्होंने हाल ही में उनकी प्रकाशित दो पुस्तकें भेंट की। उन्होंने तेलंगाना समाचार में प्रकाशित सामग्री की तारीफ की।
इसी संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार, कवि, लेखक और साहित्यकार अनंत कदम जी एक पुस्तक लोकार्पण के लिए हैदराबाद का दौरा किया। इस दौरान हमने आत्मकथा फांसी पुस्तक भेंट की। उनसे आग्रह किया कि फांसी को मराठी में अनुवाद के लिए आवश्यक कदम उठाये। उन्होंने आश्वासन दिया कि फांसी को मराठी में अनुवाद करेंगे। साथ ही महाराष्ट्र में आयोजित साहित्यक गोष्ठी में भाग लेने का निमंत्रण दिया।