हैदराबाद: महिला पतंजलि योग समिति, तेलंगाना ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर बहुत ही भव्य रूप से क्लासिक गार्डन, बालमराइ, सिकंदराबाद में कार्यक्रम को आयोजित किया।
महिला योग समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजूश्री ने बताया कि 500 वर्ष की सघन संघर्ष और 30 लाख से अधिक हिंदुओं के बलिदान से रामचन्द्र जी के अयोध्या नगर पर पुनः मन्दिर निर्माण हुआ है जो अपने सनातन धर्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और विश्व में भारतवर्ष का नाम अवश्य ही रोशन होगा और रामराज्य का संकल्पना के साथ भविष्य में इसे याद किया जाएगा।
प्रातः काल 8 बजे से यज्ञ प्रारंभ हुआ और यज्ञ में कार्यक्रम में सम्मिलित सभी ने आहुतियां देकर परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि रामराज्य की पुनर्स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो। महायज्ञ के साथ ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। मधुर भजनों द्वारा श्री राम पर राम भक्तों को संदेश दिया गया और सभी सम्मिलित सज्जनों ने भाग लिया।
अयोध्या में अभूतपूर्व और अकल्पनीय मर्यादा श्रीमद् पुरुषोत्तम श्रीराम प्राण प्रतिष्ठापना को एलईडी के बड़े स्क्रीन द्वारा सीधा प्रसारण कर सभी रामभक्त साक्षी बने। सभी ने यही कहा कि हम बहुत ही भाग्य शाली है कि इस अविश्वसनीय कार्यक्रम को साक्षात स्वयं देख रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे विश्व हिंदू परिषद के जी सत्यम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से श्रीधर रेड्डी और इस भव्य आयोजन के प्रायोजक प्रवीण अग्रवाल। कार्यक्रम के अंत में सभी को महिला पतंजलि योग समिति तेलंगाना की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित हुए राम भक्तों को धन्यवाद देते हुए प्रसाद ग्रहण कराया गया।