हैदराबाद : देश की जनता पर मंहगाई की मार पड़ते ही जा रही है। मंहगाई से लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई से परेशान आम आदमी को आज सुबह-सुबह एक और झटका लगा है। शुक्रवार से एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो गई है।
इस समय पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर एक हजार रुपये से अधिक है। आज से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसी क्रम में कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 में मिलेगा। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है।
मई महीने में दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़ाए गए हैं। इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। इससे पहले 7 मई को सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी। घरेलू सिलेंडर का साथ-साथ 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हुआ है। इसकी कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये का हो गया है।
एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। इस साल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार इजाफा हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में उछाल आई है। इस कारण दुनियाभर में ईंधन की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। (एजेंसियां)