हैदराबाद : कादम्बिनी क्लब हैदराबाद अपने उत्कृष्ट साहित्य यात्रा के गौरवशाली 30 वर्ष पूर्ण होने पर 16 को मध्याह्न 11:30 बजे से क़ीमती सभागार, नवजीवन महिला मंडल, रामकोट, हैदराबाद में एक साहित्यिक अनुष्ठान का आयोजन कर रहा है। क्लब अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र और कार्यकारी संयोजिका श्रीमती मीना मुथा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कार्यक्रम में ‘कविता कहाँ जा रही है’ विषय पर संगोष्ठी की जाएगी। साथ ही कादम्बिनी क्लब हैदराबाद के 30 वर्षों के गौरवगाथा की परिचय दी जाएगी। साहित्यकारों को कादम्बिनी सम्मान से नवाज़ा जाएगा। पुष्पक साहित्यिकी पत्रिका का लोकार्पण और कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
प्रथम सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो शुभदा बाँजपे (पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष उस्मानिया विश्विद्यालय) करेंगी, मुख्य अतिथि डॉ अनिल सुलभ (अध्यक्ष , साहित्य सेवा समिति, पटना, बिहार) होंगे, मुख्य वक्ता प्रो ऋषभदेव शर्मा (परामर्शी (हिन्दी), दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, मौलाना आज़ाद उर्दु विश्वविद्यालय, हैदराबाद) और वक्ता डॉ संगीता व्यास (असिस्टेंट प्रो. (हिन्दी), उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद) होंगे। प्रथम सत्र शिल्पी भटनागर के संचालन में शुभ्रा मोहंतो द्वारा सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ होगा। प्रवीण प्रणव कादम्बिनी क्लब के 30 वर्षों की साहित्यिक यात्रा का परिचय देंगे।
तत्पश्चात् संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें अतिथि एवं वक्तागण अपनी बात रखेंगे। डॉ अहिल्या मिश्र विषय प्रवर्तन करेंगी। वे अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भाषण भी देंगी। तत्पश्चात् सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें हैदराबाद के वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती विनीता शर्मा, नरेन्द्र राय ‘नरेन’, वेणुगोपाल भट्टड, श्रीमती शान्ति अग्रवाल और श्रीमती पुष्पा वर्मा को कादम्बिनी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा डॉ टी सी वसंता और मीना मुथा को उनके विशेष उपलब्धि हेतु विशेष सम्मान से नवाज़ा जाएगा। डॉ सुरभि दत्त धन्यवाद ज्ञापित करेगी।
यह भी पढ़ें-
भोजनावकाश के उपरांत पुष्पक साहित्यिकी त्रैमासिक पत्रिका का वर्ष 7, संयुक्तांक 26-27 का लोकार्पण होगा जिसका परिचय डॉ आशा मिश्रा देंगी। तत्पशचात् कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी कविगण कविता पाठ करेंगे। मंच पर डॉ अहिल्या मिश्र, प्रो ऋषभ देव शर्मा (अध्यक्ष) एवं डॉ गंगाधर वानोडे (मुख्य अतिथि) विराजमान होंगे। सत्र का संचालन डॉ राजीव कुमार सिंह ‘नयन’ और तृप्ति मिश्रा करेंगी तथा डॉ सुषमा देवी धन्यवाद देंगी। अल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजकों ने सभी साहित्यकारों से साहित्यिक अनुष्ठान में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है।