हैदराबाद : देशभर में ब्लैक फंगस इस समय कोरोना से भी अधिक डरा रहा है। जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, उनको ही यह संक्रमण परेशान कर रहा है। कहा जा रहा है कि कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले स्टेरॉयड और ऑक्सीजन लगाते समय स्टॉफ की लापरवाही के कारण मरीज ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे हैं।
तेलुगु राज्यों में हर दिन ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि ब्लैक फंगस के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण इस बीमारी के लिए क्या दवाइयां हैं? इलाज कहां पर होता है? इसकी जानकारी नहीं मिलने के कारण लोग उलझन में हैं।
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों का होना जरूरी
सरकार ने हाल ही में ब्लैक फंगस को अधिसूचित बीमारी (notifiable disease) घोषित किया है। कोरोना के अलावा कुछ जगहों पर ब्लैक फंगस रोग का भी इलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में हैदराबाद ब्लड डोनर कंपनी ने नगर में उन अस्पतालों का विवरण ट्वीट किया है, जो इस बीमारी का इलाज कर रहे हैं। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों का होना जरूरी है।
हैदराबाद ब्लड डोनर्स ने बताया…
सरकार का कहना है कि हैदराबाद के कोठी स्थित ईएनटी अस्पताल में इसका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा हैदराबाद ब्लड डोनर्स ने बताया कि 26 अन्य अस्पतालों में भी ब्लैक फंगस इलाज किया जा रहा है।
उपयोग और नियंत्रण पर विशेषज्ञों की एक समिति
सरकार ने इस बीमार के दवाओं के उपयोग और नियंत्रण पर विशेषज्ञों की एक समिति बनाई है। ब्लैक फंगस दवा के लिए Dme@telangana.Gov.ent-mcrm@telangana.gov.in पर मेल किया जाना चाहिए। इसी विषय को लेकर मंत्री केटीआर ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है। दूसरी ओर केटीआर ने कहा कि इस बीमारी के लिए सरकार ही दवाएं मुहैया कराएगी।
पूरी जानकारी के साथ मेल करे
मंत्री केटीआर ने ट्वीट पोस्ट में यह भी कहा कि यदि ब्लैक फंगस का विवरण उनके द्वारा निर्दिष्ट प्रारूप में भेजा गया तो सरकार दवाएं उपलब्ध कराएगी। जो लोग ब्लैक फंगस की दवा चाहते हैं वे dme@telangana.Gov.in और ent-mcrm@telangana.Gov.in पर पूरी जानकारी के साथ मेल कर सकते हैं।
List of Hospitals Providing treatment for BLACK FUNGUS in Hyderabad:#BlackFungus #Hyderabad #TelanganaFightsCorona #CovidIndiaInfo pic.twitter.com/w9aB8uy7qM
— Hyderabad Blood Donors Welfare Society (@hydblooddonors) May 19, 2021