हैदराबाद : कोरोना मरीजों के लापता होने से लोगों में खलबली मची है। किंग कोठी अस्पताल में भर्ती अनेक कोविड मरीज बिना डॉक्टर, नर्स और स्टॉफ को बताए चले जा रहे हैं।
पता चला है कि अब तक 88 कोरोना मरीज अस्पताल से लापता हो चुके है। हाल ही में खबरें आई थी कि कोरोना मरीज अस्पताल से बाहर जाकर लौट आ रहे है। कुछ मरीज चाय-कॉफी के लिए बाहर जाकर अंदर आ रहे हैं।
261 कोरोना मरीजों की मौत
आंकड़े बताते है कि 1 अप्रैल से 18 मई तक 14,664 लोग कोविड जांच के लिए किंग कोठी अस्पताल में आये थे। इनमें से 1,802 को भर्ती किया गया। 782 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। 261 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
88 मरीज लापता
671 मरीजों में से कुछ मरीजों का इसी अस्पताल में इलाज जारी हैं। कुछ मरीजों को गांधी और अन्य को निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। हालांकि 88 मरीज अस्पताल से इलाज पूरा होने से पहले ही गायब/लापता हो गये।
सुरक्षा और पर्यवेक्षण का अभाव
कहा जा रहा है कि सुरक्षा और पर्यवेक्षण के अभाव के कारण कोई भी अंदर और बाहर आता-जाता है। इतना ही नहीं, रोगी के ठीक होने के बाद बिना किसी को बताए बाहर निकल जाते हैं। पता चला है कि मरीजों को टैग लगाने और सहायकों को पास देने का कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है।
डॉक्टरों का कहना है…
इसी क्रम में डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मरीजों को अस्पताल में दिये जाने वाला इलाज पसंद नहीं है। इसीलिए वो अस्पताल से बिना किसी को बताये निकल जा रहे हैं। अस्पताल के पास सुरक्षा और व्यवस्था कड़ी किये जाने पर ध्यान केद्रीत किया जा रहा है।