कुलदीप राज सक्सेना ‘लाइफटाइम अचीवमेंट-अमेजिंग इंडियंस अवार्ड्स-2025’ से सम्मानित, यह है उनकी उपलब्धियां

हैदराबाद : कुलदीप राज सक्सेना को 11 अगस्त, दिल्ली ताज पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में Times India Group, Adani Group एवं E&Y की ओर से “Rural & Slum Development” श्रेणी में Services to the Society and Deprived Communities के उत्थान के लिए Lifetime Achievement-Amazing Indians Awards-2025 से सम्मानित किया गया। इनके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों का भी सम्मान किया गया।

यह अवॉर्ड भारत सरकार के केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के द्वारा दिया गया। सक्सेना को यह सम्मान तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिलेअभावग्रस्त समाज को उठाने के लिए प्रदान किया गया। इस दौरान आयोजकों ने कुलदीप की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सहधर्मिणी के साथ मिलकर हर चुनौती को अवसर में बदलते हुए, अपने कर्म, धैर्य और सेवा-भाव से समाज और अपने परिवार दोनों में नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया।

Also Read-

उन्होंने सेवा भारती में कार्य करते हुए अभावग्रस्त समाज को उठाने के लिए बहुत ही अभूतपूर्व कार्य किए है। इतना ही नहीं बल्कि, हमारे जिला बौद्धिक प्रमुख रहते हुए उन्होंने न केवल संगठनात्मक कार्य को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया, बल्कि हर कार्यकर्ता में वक्तृत्व-कौशल और आत्मविश्वास का संचार किया। यह उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन और व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ा है। यह उनके जीवन की तपस्या, संघर्ष और कर्मशीलता का राष्ट्रीय स्तर पर गौरवपूर्ण सम्मान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X