हैदराबाद: मंत्री केटी रामाराव ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से समता मूर्ति के अनावरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके चलते टीआरएस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया में जंग छिड़ गया है।
टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने समता मूर्ति के अनावरण को लेकर किये गये ताजा ट्वीट से हड़कंप मच गया है। केटीआर ने टिप्पणी की कि समता मूर्ति का अनावरण भेदभाव का प्रतीक है। यह समता मूर्ति स्फूर्ति के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि भेदभाव के प्रतीक (प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए) जैसे व्यक्ति ने समता मूर्ति की प्रतिमा का अनावरण किया है। केटीआर ने स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी टैग के साथ ट्वीट किया है। तेलंगाना में शनिवार को भी ‘तेलंगाना के लिए समानता’ हैशटैग ट्रेंड किया था। इस ट्विटर पर बड़ा हंगामा खड़ा हुआ। अब केटीआर के ट्वीट ने आग में घी का काम कर रही है।
आपको बता दें कि श्री रामानुजाचार्य सहस्राब्दी समारोह के अंतर्गत 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का मुचिंतल के शमशाबाद श्रीरामनगर स्थित त्रिदंडी चिन्ना जियार स्वामी आश्रम में अनावरण किया गया था।
Icon of Partiality unveiled #StatueOfEquality
— KTR (@KTRBRS) February 6, 2022
And Irony just died a billion deaths!!
इस बीच, भाजपा विधायक राजा सिंह ने केटीआर के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट को टैग किया और जवाब दिया कि इसका मतलब है कि ‘केटीआर’ को खूब जल (‘Burnol’ moment) रहा है।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय बजट के दिन सीएम केसीआर ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की। उनकी टिप्पणी को लेकर अब भी पूरा तेलंगाना जल रहा है। इसके बाद चार दिन बाद प्रधान मंत्री मोदी के आगमन हुआ। इस दौरान ‘समता मूर्ति’ का अनावरण किया और चले गये। मगर इस कार्यक्रम में सीएम केसीआर की अनुपस्थिति रही। इसी विषय को लेकर टीआरएस और भाजपा के बीच घामासान जारी है।
'Burnol' moment https://t.co/r1149fpAgE
— Raja Singh (Modi Ka Parivar) (@TigerRajaSingh) February 6, 2022