हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 14-15 दिसंबर को ‘साहित्य के माध्यम से मूलभूत कौशल विकास’ (दक्षिण भारत के साहित्य के विशेष संदर्भ में) विषय पर आयोजित की जा रही है। इस संगोष्ठी में उद्घाटन तथा समापन सत्र के साथ चार तकनीकी सत्र तथा समानांतर सत्र भी रहेंगे।
इसमें प्रथम तकनीकी सत्र ‘तेलुगु साहित्य में मूलभूत कौशल’ द्वितीय तकनीकी सत्र ‘तमिल साहित्य में मूलभूत कौशल’, तृतीय तकनीकी सत्र ‘कन्नड़ साहित्य में मूलभूत कौशल’ तथा चतुर्थ तकनीकी सत्र ‘मलयालम साहित्य में मूलभूत कौशल’ विषय पर केंद्रित होगा। 14 दिसंबर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 15 दिसंबर को काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षाविद् साहित्यकार तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक तथा शोधार्थी भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें-
उद्घाटन सत्र के अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के निदेशक प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी, मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद विश्वविद्यालय के पूर्व सम-कुलपति तथा केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल आगरा के शासी परिषद सदस्य प्रो. आर.एस. सर्राजु तथा बीज वक्ता के रूप में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद के हिंदी सलाहकार प्रो. ऋषभदेव शर्मा जी उपस्थित रहेंगे। आयोजकों ने साहित्यकारों को संगोष्ठी में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रह किया है।