हैदराबाद: काव्य-धारा प्रकाशन की ओर से पांच पुस्तकों का लोकार्पण, कवियों का सम्मान और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन उर्दू हॉल (हिमायतनगर) में रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रतिष्ठित साहित्यिक विभूति डॉ ऋषभ देव शर्मा जी ने किया
साथ ही कादम्बिनी क्लब की अध्यक्षा डॉ अहिल्या मिश्र मुख्य अतिथि और साहित्य सेवा समिति के संस्थापक डॉ दया कृष्ण गोयल विशेष अतिथि होंगे। इनके अलावा दक्षिण समाचार के संपादक नीरज कुमार और केंद्रीय हिंदी संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानगोड़े सम्मानित अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया।
काव्य-धारा प्रकाशन की संस्थापिका सुनीता लुल्ला की मेरे भीतर आप, दोहा-संग्रह और हंसा मेरा उड़ गया काव्य संग्रह, सुविज्ञ संपादक सत्य प्रसन्न, ब्रजेश शर्मा, अजय कुमार पांडेय की प्रथम काव्य पुस्तक कुछ तुम चलो, कुछ हम चलें और साझा-संकलन 2022 क़दम-दर-क़दम का लोकार्पण किया गया। इस संकलन में 42 कवियों की रचनाएँ संकलित हैं। इस दौरान इन कवियों का सम्मान और प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया।