हैदराबाद: कवियात्रा के संस्थापक अध्यक्ष और प्रसिद्ध तेलुगु कवि कारम शंकर ने गुरुवार को लेखक, कवि और अभिनेता तनिकेल्ला भरणी से भेंट की। इस भेंट के दौरान अभिनेता ने शंकर को सादर आमंत्रित किया। इस अवसर पर दोनों के बीच वर्तमा कविता और साहित्य पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर शंकर ने जल्द ही हैदराबाद में होने वाले कवियात्रा कार्यक्रम के बारे में तनिकेल्ला भरणी को बताया और कार्यक्रम के बारे में बताया। साथ ही अभिनेता को कवियात्रा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया।
इस न्योते के तनिकेल्ला तुरंत स्वीकार किया और हैदराबाद में आयोजित कवियात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के आश्वासन दिया। इस संदर्भ में लेखक, कवि और अभिनेता तनिकेल्ला भरणी ने अपनी लिखित और प्रकाशित किताबें कारम शंकर को भेंट की।
आपको बता दें कि कारम शंकर तेलंगाना के निर्मल जिला निवासी है। कवियात्रा के अंतर्गत तेलंगाना के अनेक जिलों का दौरा किया और अनेक कवि सम्मेलनों का आयोजन किया। साथ ही अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किये गये हैं। कोरोना काल में गरीब और बेसहारा लोगों की कवियात्रा की ओर से मदद की है।