नागपुर (भोजराज खडिखाये की रिपोर्ट): कर्मयोगी फाउंडेशन ने 61 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। शिक्षक दिवस को न्यायोचित मानते हुए गुमगांव ताल में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गुमगांव ग्राम पंचायत और कर्मयोगी फाउंडेशन के संयुक्त उद्यम के अनुसार, इस कार्यक्रम में हिंगाना जिला नागपुर चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पशु चिकित्सा कर्मचारी, विद्युत कर्मचारी, तलाठी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, पत्रकार, ग्राम पंचायत अधिकारी और कर्मचारी ने भाग लिया।
इस दौरान संत जागेश्वर महाराज हॉल में कोरोना योद्धाओं का भारतीय संस्कृति के अनुसार अक्षवन से अभिनंदन किया गया और उन्हें गुलाब फूल से सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शॉल, नारियल, गुलाब, ग्राम गीता, सम्मान, गाडगे बाबा और तुकडोजी महाराज के चित्र भेंट दिये गये।
कार्यक्रम की अध्यक्ष उषा बावने सरपंच गुमगांव, उद्घाटन शोभा अष्टंकर पंचायत समिति सदस्य हिंगना प्रमुख वर्तमान प्रेमनाथ लोनारे पूर्व पंचायत समिति सदस्य, नितिन बोडने उप पंच गुमगांव, अरुण देवताले पूर्व उप सरपंच, धनराज अष्टंकर सामाजिक कार्यकर्ता, सुखदेव बावने सामाजिक कार्यकर्ता, गजानन माहुलकर ग्राम मंच पर विकास अधिकारी गुमगांव विजय नंदनवर शंकर भोंडगे, गणेश साथवाने मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों का भी भारतीय संस्कृति के अनुसार अक्षवन से अभिनंदन और उन्हें गुलाब फूल देकृर सम्मानित किया गया।
सरपंच उषा बावने ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कोरोना योद्धाओं ने संकट की घड़ी में लोगों की सेवा में बहुत अच्छा काम किया है। ऐसे महान योद्धाओं का हमें उन्हें समान रूप से सम्मान देने का सम्मान देने के लिए आयोजकों के प्रति आभारी है।
इस अवसर पर प्रेमनाथ लोनारे ने कहा कि हमारे गांव में ग्राम पंचायत और कर्मयोगी फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं को दिए गए सम्मान की बहुत जरूरत है। क्योंकि कोरोना के संकट की घड़ी में इन योद्धाओं ने अपने जीवन की परवाह किए बिना बहुत अच्छा काम किया है।
दूसरी ओर कर्मयोगी फाउंडेशन कोरोना संकट के दौरान पूरी हिंगाना पंचायत समिति में निर्बाध सेवाएं प्रदान करता रहा है। उनका काम वास्तव में बहुत बड़ा है। उनके बारे में सराहना करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा, “आज मुझे कोरोना योद्धा से सम्मानित करने के लिए मैं आपका आभारी हूं।”
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्मयोगी फाउंडेशन के सदस्य और ग्राम पंचायत गुमगांव के लोगों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।
आपको बता दें कि कर्मयोगी फाउंडेशन गाडगे बाबा और राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की विचारधारा पर काम करने वाला एक सामाजिक संगठन है। यह संगठन ‘एक कर्ता बनो, न बोलो’ के सिद्धांत पर काम करता है।