हैदराबाद : 18 जनवरी को कादम्बिनी क्लब हैदराबाद की 402 मासिक गोष्ठी का आयोजन क़ीमती हॉल, नवजीवन महिला मंडल, रामकोट में 12.00 बजे से होगा। यह कार्यक्रम कादम्बिनी क्लब हैदराबाद और तारनाका राईटर्स फोरम के सयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष मीना मुथा एवं महासचिव प्रवीण प्रणव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
Also Read-

विज्ञप्ति के अनुसार, पहले सत्र में मूल रूप से तेलुगु में डॉ. ईटेला सम्मन्ना द्वारा लिखे गए और हिंदी में जी. परमेश्वर द्वारा अनूदित काव्य कृति ‘सत्य दर्शन’ का लोकार्पण किया जाएगा। काव्यकृति का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीजेपी के विधायक ईटेला राजेंदर के करकमलों से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अधक्षता प्रोफेसर ऋषभदेव शर्मा करेंगे।

यह भी पढ़ें-
प्रथम सत्र के बाद भोजनावकाश होगा। कार्यक्रम स्थल पर ही भोजन की व्यवस्था की है। दूसरे सत्र में कवि गण काव्य पाठ करेंगे। सभी से अनुरोध है कि समय पर उपस्थिति प्रदान करें और कार्यक्रम को सफल बनाये।
