हैदराबाद : वरिष्ठ पत्रकार एम नागशेष कुमार की ‘स्वाप्निकुलु-साधकुडु’ (सपना देखने वाले और साधक) नामक तेलुगु में लिखित पुस्तक का लोकार्पण मंगलवार को प्रगति भवन में आई टी मंत्री के टी रामाराव के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर एमएलसी पुरानम सतीष कुमार, पूर्व मंत्री जोगु रामन्ना, विधायक चिन्नय्या एवं नव निर्वाचित एमएलसी विट्ठल, एपीएफडीसी के पूर्व चेयर्मेन व जेडपीटीसी अरिगेला नागेश्वर राव और आदिलाबाद जिले के अन्य नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर लेखक एम नागशेष कुमार ने बताया कि इस पुस्तक में वर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का नेतृत्व पृथक तेलंगाना आंदोलन और मुख्य घटनाओं का उल्लेख किया गया। साथ ही कहा कि इस पुस्तक को एमएलसी पुराणम सतीष कुमार और उनकी पत्नी सुनंदा को समर्पित किया है।क्योंकि पुराणम ने तेंलंगाना आंदोलन के दौरान अपनी सरकारी नौकरी को त्याग दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि पुराणम ने तत्कालीन सरकार के दबाव को देखकर तेलंगाना आंदोलन में सक्रिय रूप में भाग लिया। इतना ही नहीं, वे अब भी गरीब लोगों को विभिन्न तरह से मदद कर रहे है। मुख्यरूप से ब्राह्मण समाज के गरीब लोगों को आर्थिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हर संभव सहायता प्रदान करते हैं। एमएलसी पुराणम ब्राह्मण परिवारों को सक्षम बनाने में हर संभव प्रयास में लगे हैं।