हैदराबाद : आईपीएल 2023 के आठवें रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया। इस मैच में नाथन एलिस ने 4 विकेट लिए। नाथन एलिस ने पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंद पर 86 रन की नाबाद पारी खेली। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 60 रन बनाए। वहीं, राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी। यह मैच काफी रोमांचक रहा।
राजस्थान की टीम यह भले ही मैच हार गई, लेकिन अश्विन ने फैन्स के पैसे वसूल हो गये। एक बार फिर अश्विन ने मांकडिंग करने को लेकर पंजाब के कप्तान धवन को वार्निंग दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि अश्विन ने धवन को मांकडिंग नहीं किया लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने खूब सुर्खियां बटोर ली। दरअसल, जैसे ही अश्विन ने धवन को मांकडिंग करने को लेकर वार्निंग दी, वैसे ही कैमरामैन ने चालाकी दिखाते हुए कैमरे को जोस बटलर की ओर मोड़ दिया। इसके बाद पूरा स्टेडियन तालियों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
आपको बता दें कि साल 2019 के आईपीएल में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट कर दिया था। इसके बाद काफी बहस हुई थी। विश्व क्रिकेट दो गुटों में बंट गया था। अब आईपीएल में अश्विन औऱ बटलर एक ही टीम के साथ खेलते हैं। ऐसे में जब धवन को अश्विन ने चेतावनी दी तो जोस बटलर पर पूरा फोकस हो गया। बटलर ने हालांकि इसपर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। लेकिन फैन्स को एक बार फिर वह घटना याद आ गई। वहीं, पंजाब के कप्तान धवन ने इसपर स्माइल दी और फिर अगली गेंद हुई।
https://twitter.com/JioCinema/status/1643630225526325248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1643630225526325248%7Ctwgr%5Ec8a8eb4dfd4bee115d7dd65322e0ae7782967b04%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fwatch-video-ashwin-gives-mankad-warning-to-shikhar-dhawan-jos-buttler-reacts-like-this-ipl-2023-hindi-3924446
