हैदराबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। छह विकेट से गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि जब उनकी टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तभी उन्होंने अंदाजा लगा लिया था कि टीम को 180 के करीब रन बनाने चाहिए थे. चेन्नई को छह विकेट पर 144 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
धोनी ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, “दूसरी पारी में जब हमने पहली गेंद फेंकी तभी हमें पता चल गया था कि हमें 180 के करीब रन बनाने चाहिए थे।” उन्होंने हालांकि टीम की हार के लिए किसी खिलाड़ी पर दोष मढ़ने की जगह परिस्थितियों को जिम्मेदार बताया।

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, “हमारी गेंदबाजी के समय ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया। हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते। बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा।” धोनी ने इस मौके पर 34 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेलनेवाले शिवम दुबे और तीन विकेट लेने वाले दीपक चाहर की तारीफ की।
धोनी ने कहा, “शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है. दीपक चाहर गेंद को स्विंग करने में माहिर है। उसे पता होता है कि कहा गेंदबाजी करनी है, कहां क्षेत्ररक्षक है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करता हैं।”

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 144/6 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। कोलकाता की तरफ से कप्तान नितीश राणा ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए। वहीं रिंकु सिंह ने भी 54 रनों की पारी खेली। जेसन रॉय 12 रन बनाए। वहीं चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले चेन्नई के लिए सबसे ज़्यादा 48 रनों की पारी शिवम दूबे ने खेली। वहीं 30 रन डेवोन कॉनवे ने बनाए। इसकेस अलावा रवींद्र जडेजा ने भी आखिर में आकर 20 रन बनाए। केकेआर की तरफ से वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिये। (एजेंसियां)
