IPL 2023: फाइनल में गुरु-शिष्य होंगे आमने-सामने, जीतने वाली टीम होगी मालामाल और अन्य टीमें…

हैदराबाद: आईपीएल 2023 रविवार को गुरु-शिष्य आमने-सामने होंगे। शुक्रवार को हुए क्वालिफायर-2 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा दिया। इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है। आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत जिस जगह और जिस मुकाबले के साथ हुई थी, उसी जगह और उन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबले का अंत होगा। यह एक संयोग ही है।

गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ हुई थी। उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

अब यही दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंची हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। एक तरफ जहां डिफेंडिंग चैंपियंस हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस होगी तो दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन महेंद्री सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स होगी।

दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। लीग राउंड में यही दो टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रही थीं। गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर थी, जबकि चेन्नई 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब ये दोनों टीमें भिड़ेंगी तो हर एक फैंस की सांसें इसी मुकाबले पर टिकी होंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स को जहां हर एक मैदान पर धोनी की वजह से काफी सपोर्ट मिला है और फैंस ने उन्हें हर जगह होम ग्राउंड जैसा महसूस कराया, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल होंगे, जिन्होंने इस सीजन तीन शतक से सबका दिल जीत लिया।

ईपीएल में गुजरात टाइटंस का सफर

  • 31 मार्च: CSK को 5 विकेट से हराया
  • 4 अप्रैल: DC को 6 विकेट से हराया
  • 9 अप्रैल: KKR 3 विकेट से जीता
  • 13 अप्रैल: PBKS को 6 विकेट से हराया
  • 16 अप्रैल: RR 3 विकेट से जीता
  • 22 अप्रैल: LSG को 7 रन से हराया
  • 25 अप्रैल: MI को 55 रन से हराया
  • 29 अप्रैल: KKR को 7 विकेट से हराया
  • 2 मई: DC 5 रन से जीता
  • 5 मई: RR को 9 विकेट से हराया
  • 7 मई: LSG को 56 रन से हराया
  • 12 मई: MI 27 रन से जीता
  • 15 मई: SRH को 34 रन से हराया
  • 21 मई: RCB को 6 विकेट से हराया

क्वालिफायर-1

  • CSK ने GT को चेपक में 15 रन से हराया

क्वालिफायर-2

  • GT ने MI को अहमदाबाद में 62 रन से हराया

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर

  • 31 मार्च: GT से 5 विकेट से हारा
  • 3 अप्रैल: LSG को 12 रन से हराया
  • 8 अप्रैल: MI को 7 विकेट से हराया
  • 12 अप्रैल: RR से 3 रन से हारा
  • 17 अप्रैल: RCB को 8 रन से हराया
  • 21 अप्रैल: SRH को 7 विकेट से हराया
  • 23 अप्रैल: KKR को 49 रन से हराया
  • 27 अप्रैल: RR से 32 रन से हारा
  • 30 अप्रैल: PBKS से 4 विकेट से हारा
  • 3 मई: LSG के खिलाफ मैच बारिश से रद्द
  • 6 मई: MI को 6 विकेट से हराया
  • 10 मई: DC को 27 रन से हराया
  • 14 मई: KKR से 6 विकेट से हारा
  • 20 मई: DC को 77 रन से हराया

IPL 2023 जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानिए अन्य टीमों का इनाम

आईपीएल (IPL) में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम से लेकर चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को इनामी राशि दी जाती है। आईपीएल 2023 में कौनसे नंबर की टीम कितनी कितनी राशि दी जाएगी।

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी (IPL 2023 Prize Money) दी जाएगी। यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में सबसे ज्यादा रकम है। फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, आईपीएल 2023 में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में से किसी भी लीग में इतनी प्राइज मनी नहीं दी जाती है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद SA20 लीग में सबसे ज्यादा प्राइज मनी दी जाती है। साउथ अफ्रीका टी20 लीग जीतने वाली टीम को 15 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। वहीं, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब जीतने वाली टीम को 8.14 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में ये राशि 3.40 करोड़ रुपये ही है।

आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और ये 16वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। ये प्राइज मनी अब करीब चार गुना बढ़ चुकी है। पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X