हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) मैच में राजस्थान की धमेकेदार जीत दर्ज की। उसने हैदराबाद को 61 रनों से हराय। मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गये मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह फैसला उसे काफी महंगा पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाये। यह आईपीएल 2022 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने 27 गेंद में 55 रन बनाये। उनके अलावा पडिक्कल (41) और हेटमायर (33) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंद में 73 रन बनाये। पडिक्कल ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में 41 रन जोड़े। हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक और टी नटराज ने 2-2 विकेट लिये। हालांकि, हैदराबाद के गेंदबाज नोबॉल से जूझते नजर आये। उन्होंने 14 अतिरिक्त रन दिये।
