हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, टॉस को जीत में नहीं बदला जा सका।
राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन ही बना पाई। 131 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह गुजरात ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। लॉकी फर्ग्यूसन इस मैच में सबसे तेज गेंद 157.3kmpl रफ्तार से फेकी हैं।
गुजरात टाइटंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनके आईपीएल कॅरियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उनके अलावा रविश्रीनिवासन साईकिशोर ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, राशिद खान ने 18, शमी ने 33 और यश दयाल ने 18 रन देकर एक-एक विकेट लिए। शमी ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग का विकेट लिया।
राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुजरात की टीम में एक बादलव हुआ। अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन को मौका मिला। गौरतलब है कि ‘तेलंगाना समाचार’ में आईपीएल क्वालीफायर 1, क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच के बारे में जो भविष्यवाणी की थी वह सही साबित हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार रही है-
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय और युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
https://twitter.com/IPL/status/1530937896131510272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1530937896131510272%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dishadaily.com%2Fsports%2Fipl-2022-final-lockie-ferguson-breaks-umran-maliks-mark-bowls-fastest-ball-of-the-season-130551