हैदराबाद : तेलंगाना में इंटर प्रथम वर्ष के नतीजे जारी किये गये। केवल 49% छात्र ने उत्तीर्ण हुए हैं।। कुल 4 लाख 59 हजार 242 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 2 लाख 24 हजार 12 पास हो गये हैं।
इनमें से 56 फीसदी छात्राएं और 42 फीसदी छात्र पास हो गये हैं। इंटर बोर्ड ने बिना किसी सूचना के अचानक परिणाम जारी किये हैं। परीक्षण लिखने वालों में से 51 फीसदी छात्र फेल हो गये हैं।
रिजल्ट के लिए वेबसाइट https://tsbie.cgg.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं। मार्क्स मेमो 17 तारीख को शाम 5 बजे से वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।