Zealand vs India 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन ग्राउंड में खेला जा रहा है। शिखर धवन की अगुवाई में टीम मैच को हर हाल ही में सीरीज को बराबरी करना चाहती है। शिखर का पूरा ध्यान गेंदबाजों पर है। क्योंकि पिछले मुकाबले में कुछ गलतियों के चलते मैच हार गया था।
भारतीय टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव है। दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को शामिल किया गया है। मैच से शुरू होने से पहले हैमिल्टन में काफी बारिश हुई है। मैच में बारिश खलल पैदा करने का खतरा मंडर रहा है। ताजा खबर के अनुसार भारत ने 10 ओवर में 40 रन बनायेे।