भारत और इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट मैच रद्द, इंग्लैंड को मिला वॉकओवर, बाद में खेला जाएगा

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया। उधर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पांचवें टेस्ट मैच को दो दिन के लिए स्थगित करने का सुझाव दिया। लेकिन बीसीसीआई आईपीएल शेड्यूल को देखते हुए ईसीबी के प्रस्ताव से सहमत नहीं था। अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला ईसीबी और बीसीसीआई के सहमति के बाद ही लिया गया है।

भारतीय बोर्ड की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “बीसीसीआई और ईसीबी ने साथ मिलकर पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है। दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच इस संबंध में कई दौर की चर्चा हुई जिसमें टेस्ट मैच के आयोजन के लिए उपाय और विकल्प तलाशे गए लेकिन भारतीय टीम में फैले मौजूदा कोरोना संक्रमण की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा। हालांकि दोनों बोर्ड के बीच के मजबूत रिश्ते और संबंध को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी से रद्द टेस्ट मैच को दोबारा से करवाने का सुझाव दिया। दोनों ही बोर्ड साथ मिलकर इस टेस्ट मैच के आयोजन के लिए एक विंडो की तलाश करेंगे।”

वैसे तो इस मैच के अब इंग्लैंड के अगले दौरे पर होने की उम्मीद थी। टीम इंडिया अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां सीमित प्रारूप की सीरीज खेलनी है। आखिरी टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि14 साल बाद इंग्लैंड में भारत टेस्ट सीरीज जीतने से रह गया। भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के इनकार को लेकर इंग्लैंड को वॉकओवर दिया गया। फिलहाल भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पांचवें टेस्ट मैच को रद्द किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद, ईसीबी पुष्टि करता है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है, कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या में अधिक वृद्धि होने के कारण भारत टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ है। 

इससे पहले बीसीसीआई अधिकारियों के बीच बैठक चल रही थी कि जिसमें स्थगन और टेस्ट मैच को कितने दिनों के लिए टाला जाएगा चर्चा हो रही थी। उसके बाद पांचवें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित हैं। उनके अलावा टीम के फीजियो नितिन पटेल असिस्टेंट फीजियो योगेश परमार समेत गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी कोरोना पॉजिटिव हैं। शास्त्री ओवल टेस्ट के दौरान कोरोना की जद में आए थे। 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते दिनों टीम इंडिया के सभी सदस्यों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई थी जिसमें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद बीसीसीआई और ईसीबी ने पांचवें टेस्ट मैच को तय समय पर कराने के लिए राजी हुए। लेकिन बाद में दोनों बोर्ड के बीच हुई बातचीत के बाद टेस्ट मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। 

आपको बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। जबकि लॉर्ड्स में में भारत ने इंग्लैंड पर 151 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद लीड्स में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को हराया। जबकि, ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लिश टीम को 157 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।  

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे प चौथे टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही सीरीज पर खतरा मंडरा गया। इसेक बाद बीते दिनों टीम इंडिया के जूनियर फिजियो को भी कोरोना हो गया। बाकी खिलाड़ियों में कोरोना न फैले इस खतरे को देखते हुए आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का ही फैसला लिया गया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X