कर्मयोगी फाउंडेशन ने किया वृद्धों में लाठी वितरित, लिया यह संकल्प

नागपुर (भोजराज खडिखाये की रिपोर्ट) : कर्मयोगी फाउंडेशन की ओर से हाल ही में रायपुर हिंगाना में 71 वृद्धों को लाठी (काठी) वितरित किये गये। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन सभा के अध्यक्ष प्रेमलाल भलवी सरपंच रायपुर ने किया।

इस कार्यक्रम में दिनेश बंग जिला परिषद सदस्य नागपुर, विशेष उपस्थिति प्रदीप वाभितकर ग्राम विकास अधिकारी रायपुर, दीपाली कोहड़ उप सरपंच रायपुर, विनायक इंगले, वरिष्ठ पत्रकार, हरीश अंबतकर, जावेद महाजन, दत्तात्रेय घडियालकर और भाग लिया।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दिनेश बंगा ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से कर्मयोगी फाउंडेशन के लिए काम कर रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों में भोजन और अन्य राहत कार्य किया है।

फाउंडेशन हमेशा बुज़ुर्गों की मदद करने लिए सबसे आगे रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कर्मयोगी फाउंडेशन आगे बढ़े और इसका काम पूरे भारत में फले फूले।”

इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनायक इंगले ने कहा, “मैं कर्मयोगी फाउंडेशन की निरंतरता और समझ को देखकर उसमें शामिल हुआ हूं।” भविष्य में मैं इस संस्था के लिए जितनी सेवा करनी होगी करता रहूंगा। कर्मयोगी फाउंडेशन सदस्यों ने इसके आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

आपको बता दें कि कर्मयोगी फाउंडेशन बुजुर्गों में स्टिक (लाठी) के वितरण का संकल्प लिया है। कर्मयोगी फाउंडेशन एक सेवा-उन्मुख संगठन है। बोलता कम और काम ज्यदा करता है। विभिन्न सामाजिक सेवा के अंतर्गत वृद्धजनों को 1001 सहारा स्टिक (कुबली) बांटने का निर्णय लिया गया है। इसी के अंतर्गत पांचवें चरण में 71 वृद्धों में लाठी (काठी) का वितरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X