हैदराबाद: भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हरा दिया। बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने पांचवें दिन के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को ढेर कर दिया। इस मैच को भारत ने 188 रनों से जीत लिया। बांग्लादेश की टीम सभी विकेट खोकर 324 रन बना सकी।
चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया था। 5वें दिन उसके बाकी के बल्लेबाज एक घंटा के भीतर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकार रखा है। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम चौथे नंबर पर काबिज थी। भारत को इस जीत से फायदा मिला है। अब भारत से आगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। (एजेंसियां)
https://twitter.com/DineshKarthik/status/1604335500701024256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1604335500701024256%7Ctwgr%5Ecdc0bd59979f9ebb1bbb97c3d0c463f20a06b755%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Find-vs-ban-1st-test-india-make-big-wtc-final-qualification-scenarios-spot-claim-with-statement-win-over-bangladesh-in-chattogram-hindi-3616735
