हैदराबाद: आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में उत्साह का माहौल है। तेलंगाना स्थित सेंट्रल प्रिजन चेरलापल्ली (Cherlapally Central Jail) के कैदियों ने भी इस दिवस को भव्य तरीके से आयोजित किया है। इस मौके पर जेल परिसर में ही हजारों की संख्या में रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में बिखेरे गए, जो खुली हवा में विचरण करते हुए आजादी का प्रतीक बने।
चेरलापल्ली जेल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर कापरा, ऐडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज नामपल्ली और कुशाइगुड़ा एसीपी भी मौजूद रहे। जेल सुपरिटेंडेंट के दिशानिर्देशन में कैदियों ने जेल को दुल्हन की तरह सजाया है। जेल के करीब हर कोने को तिरंगे से पाट दिया गया है। साथ ही रौशनी से नहाई जेल की चारदीवारी आजादी के भव्य उत्सव का प्रतीक बनी है।
चेरलापल्ली जेल के कैदियों के सहयोग और खुद जेल सुपरिटेंडेंट संतोष राय के व्यक्तिगत प्रयास से जेल में ऐसा माहौल बनाया गया। ताकि कैदियों को चारदीवारी के भीतर भी स्वच्छंदता का अहसास हो सके। इसके अलावा कैदियों के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने हैं। खेल कूद के साथ स्वादिष्ट भोजन और मिठाइयां भी कैदियों को पड़ोसे जाएंगे।
समाज की मुख्यधारा से अलग थलग पड़े कैदियों को इस खास मौके पर राष्ट्रीय आयोजन से जोड़ने का ये महती प्रयास है। जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं। कैदियों के लिए बेहतर मानवीय आधारभूत सुविधाओं की वकालत तो की जाती है। वहीं इसे चरितार्थ करने में चेरलापल्ली जेल के जेल सुपरिटेंडेंट संतोष राय और जेल के सभी कर्मचारियों ने एड़ी चोटी का पसीना एक कर दिया। जेल के भीतर आपसी सामंजस्य और भ्रातृभाव का माहौल बनाते हुए आदर्श व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर जेल सुपरिंटेंडेंट संतोष राय ने बताया कि उनकी कोशिश है कि सजा काटने के बाद बंदी जब समाज में जाएं, तो जेल की दुखद यादों की बजाय सामाजिक सौहार्द्र और प्रेम का संदेश लेकर निकलें। इस तरह का आयोजन उनकी मनोदशा बदलने में कारगर साबित हो सकती है।
भारत 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस दिन आम लोग जहां स्वच्छंदता से हंसी खुशी एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। वहीं कैदियों के लिए ये खास मौका होगा जब वे कुछ पल के लिए बंदी जीवन में भी उल्लास का अहसास कर पाएंगे।