गोलीबारी में घायल इमरान खान आये जनता के सामने, किया यह बड़ा खुलासा

हैदराबाद: गोलीबारी में घायल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रवार को जनता के सामने आये हैं। इस दौरान खान ने कहा कि हमले की जानकारी के बारे मुझे पहले से पता था कि मेरे ऊपर अटैक होगा। मेरे ऊपर दो तरफ से चार गोलियां चलाई गईं। जब मैं गिर पड़े तो ऊपर से कई गोलियां निकलीं। अगर वो सभी गोलियां लग जाती तो बचना मुश्किल था। शख्स हमले के आरोप में पकड़ा गया है। वो अकेला नहीं था। इस हमले में कईं लोग शामिल हैं।

इमरान खान ने वजीराबाद घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तीन लोगों ने मिलकर उन्हें मारने की साजिश रची है। इन तीन लोगों में राणा सन्नाउल्ला, शाहबाज शरीफ, मेजर जनरल फैजल का नाम शामिल है। हमले की साजिश एक बंद कमरे में रची गई थी। मेरे पास एक वीडियो क्लिप है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों को कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उस वीडियो को रिलीज कर दिया जाए। इमरान खान ने कहा कि जो हमला मुझ पर किया गया। मुझे जाने से एक दिन पहले पता चला कि वजीराबाद या गुजरात में मुझे मारने की योजना बनाई गई है। मैं यह नहीं समझ पाया जनता किधर खड़ी है।

इमरान ने कहा कि मेरे सांसदों को धमकाया जा रहा है। ब्लैकमेल किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के केस और पुराने वीडियो पर ब्लैकमेल किया जा रहा है। चोरी के पैसों से लोगों को खरीदा गया। हमारी सरकार गिराने के लिए मंडी लगी थी, लेकिन जनता ने मेरा हौसला बढ़ाया।

खान ने कहा कि जनरल फैसल ने हम पर सख्ती और बढ़ाई है। इन लोगों को लगा था कि हमारी पार्टी खत्म हो जाएगी। जनता ने इम्पोर्टेड सरकार को खारिज किया है। चुनाव में हराने की भरपूर कोशिश की गई। इसमें चुनाव आयोग ने भी उनकी मदद की। हमने ईवीएम मशीन के जरिए वोटिंग का सुझाव दिया, लेकिन हमारी सुझाव नहीं माना गया।

पूर्व प्रधानमंत्री कहा कि उनके खिलाफ तोशाखाना का झूठा आरोप लगाया गया। तोशाखाना का सारा रिकॉर्ड वहां मौजूद है। उसमें कोई छेड़खानी नहीं की गई। खान ने कहा उनकी पार्टी के डोनर को जानबूझकर तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जनता के पैसों से काम करती है। हमारे डोनर को तंग किया जा रहा है, ताकि वो भाग जाएं। खान ने कहा कि हम पर आरोप लगाने वाले पहले अपनी पार्टी के बारे में बताएं कि उनको पैसा कहां से मिलता है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X