हैदराबाद : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। फिर भी इस मैच से यह तय होगा कि किस टीम का सामना दूसरे ग्रुप की किस टीम से होने वाला है। यह मैच बेहद अहम है। इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें हैं।
Also Read-
भारत बनाम न्यूजीलैंड का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।