हैदराबाद : तेलंगाना के मुलुगु जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। मेडारम जातरा की ओर जाने वाले मार्ग पर शनिवार को सुबह गट्टम्मा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने आरटीसी बस को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अनेक लोग घायल हो गये। घायलों को मुलुगु अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से एक हालत चिंताजनक बताई गई है।
हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चारों शव कार में फंस गए। बस का सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आरटीसी की बस हनमाकोंडा से मेडारम की ओर तथा कार हनमाकोंडा की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद ट्रैफिक जाम हो गया।
पुलिस ने मृतकों की पहचान श्रीनिवास, सुजाता, रमेश और ज्योति के रूप में की हैं। ये सभी मुलुगु जिले के वाजेडु मंडलत्र के धर्मारम गांव निवासी है। डॉक्टरों ने कल्याण नाम शख्स की हालत गंभीर बताई है। मेडारम जातरा के कारण पिछले तीन दिनों से वरंगल-मेडारम मार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।