17 मार्च को बिहार समाज सेवा संघ हैदराबाद का होली मिलन, ऐसे हैं इंतजाम

हैदराबाद : बिहार समाज सेवा संघ, हैदराबाद का होली मिलन महोत्सव इस वर्ष 17 मार्च को होगा। होली मिलन समारोह हेतु लायंस क्लब, पैराडाइज में अध्यक्ष मनीष तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा, महामंत्री विकास सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, सहसचिव दीपक तिवारी, वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष प्रताप गौरव सिंह और राकेश जी मौजूद रहे।

बैठक का संचालन महामंत्री विकास सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को पारंपरिक गीत संगीत के साथ होली मिलन समारोह भव्य रुप से किया जाएगा। होली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इसमें विकास सिंह, मनीष तिवारी, राधेश्याम प्रजापति, प्रताप गौरव सिंह और दीपक तिवारी को पूरे उत्सव की जिम्मेदारी दी गई है।

बताते चलें कि बिहार समाज सेवा संघ, हैदराबाद का होली मिलन समारोह प्रति वर्ष के बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। होली मिलन समारोह में समाज के सदस्य और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित होते हैं। इस कार्यक्रम को स्थानीय तथा राष्ट्रीय मीडिया द्वारा भी लाइव प्रसारण किया जाता। इस अवसर पर बिहार के लोक कलाकारों द्वारा होली के गीत पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गाया जाता है। बिहार से दूर रहकर बिहार की असली होली और फाग के रंग यहां पर बरसते हैं। इस तरह यह आयोजन पूरे प्रवासी उत्तर भारतीयों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र होता है।

चेयरमैन राजू ओझा ने बताया कि इसी के चलते बिहार समाज के होली मिलन का इंतजार सबको रहता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पारंपरिक गीत-संगीत के साथ ही पारंपरिक व्यंजनों का भी इंतजाम किया गया है। बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन ने सभी पदाधिकारी से अपील की कि वे हैदराबाद-सिकंदराबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले होली गीत गवनई से संबंधित लोगों को सूचित किया जाए जो लोग पारंपरिक गीत गवनई से संबंध रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X