नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन ने पीएमओं कार्यालय में विधायक सौरभ को सौंपा ज्ञापन, मिला नई ट्रेन चलाने का आश्वासन

हैदराबाद : नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना और बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के बैनरतले वाराणसी, चंदौली व जौनपुर सहित पूर्वांचल के समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल जनसंपर्क कार्यालय वाराणसी संसदीय क्षेत्र (पीएमओं) कार्यालय में विधायक सौरभ श्रीवास्तव को सिकंदराबाद से वाराणसी और वाराणसी से सिकंदराबाद के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में वाराणसी से सिकंदराबाद, तेलंगाना के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग प्रमुख है।

नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव ने अपनी मांग पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश के लिए एकमात्र सीधी ट्रेन सिकंदराबाद – दानापुर एक्सप्रेस (12791) चल रही है। इकलौता ट्रेन होने के चलते आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या के सापेक्ष इस ट्रेन में सीटे नहीं मिल पाती है। परिणाम यह है कि वाराणसी व सिंकंदराबाद में रोजाना हजारों रेल यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे है। यात्री न कर पाने से वाराणसी व हैदराबाद के हजारों रेल यात्री न सिर्फ शादी-ब्याह सहित अपने खास अवसरों से वंचित रह जाते है, बल्कि इमरजेंसी कार्यक्रमों में भी शरीक नहीं हो पाते है। इसके अलावा लखनऊ और दूसरे जगह से जाने वाली कुछ ट्रेन तो है, लेकिन उनमें क्षेत्रीय भीड़ होने के चलते वाराणसी और पटना आदि के यात्री ना ही बर्थ पाते है और ना ही सीट मिलने के बाद आरामदायक यात्रा कर पाते है। पूरी की पूरी ट्रेन यात्रियों से ठसाठस भरी रहती है। कई बार तो बर्थ कंफर्म होने के बाद भी भीड़ के चलते यात्रियों को खड़े होकर गेट से लटक कर यात्रा करनी पड़ती है।

नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव व पत्रकार सुरेश गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में जनशिकायतों की सुनवाई कर रहे वाराणसी कैंट के भाजपा सौरभ श्रीवास्तव को बताया कि तेलंगाना में लाखों की संख्या में रहने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लोग आवागमन के लिए एकमात्र वाराणसी – सिकन्दराबाद ट्रेन से अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या तीर्थ स्थल होने के कारण भारी संख्या में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के दर्शनार्थी या टूरिस्ट भी गर्मी और अन्य छुट्टियों के दिनों में इसी ट्रेन से अपनी सफर का जरिया बनाते हैं। लेकिन संख्या अधिक होने के चलते यात्रियों को बर्थ के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में गर्मी के दिनों में बिहार और यूपी के लोगों को घर आने जाने के लिए काफी जलालत व कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

खास बात यह है कि दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन तो किया जाता है, लेकिन भारी भीड़ के सामने ये ट्रेनें भी नाकाफी साबित होती है। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बहुत ही कठिनाई का सामना पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना, बिहार सहयोग समिति, तेलंगाना आदि संस्थाएं और संगठन नई ट्रेनों को चलवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं जा पा रहा है। सीजन में टिकट न मिलने के कारण लोग बसों से यात्रा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पहाड़ी व दुर्गम मार्ग होने के चलते बस में यात्रा के दौरान यात्री कई बार दुर्घटना के शिकार हो जाते है। आंकड़ों पर नजर दौडाएं तो हर साल दर्जनों यात्री बस दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान तक गंवा देते हैं।

नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष ने नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह और बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव द्वारा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पीएमओं कार्यालय में विधायक सौरभ श्रीवास्तव को सौंपा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि नई ट्रेन चलाने के लिए पीएमओ से रेल मंत्री को पत्र जाएगा और वे रेल मंत्री से फोन पर भी इस बारे में बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X